Haryana News आज सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वी का परिणाम घोषित किया गया।

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
आज सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वी का परिणाम घोषित किया गया।जिसमे जिले के चिताडुंगरा स्थित कैंब्रिज विंग्स स्कूल के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की भांति इस बार भी अद्भुत परिणाम दिया है। विद्यालय के चेयरमैन श्री अशोक यादव जी ने बताया की विद्यालय की कक्षा 12वी के प्रतिभावान छात्र साहिल यादव पुत्र श्री मनीष यादव गांव माजरा भालखी ने विज्ञान संकाय से 98 प्रतिशत अंको के साथ पूरे रेवाड़ी जिले मे प्रथम स्थान हासिल कर अपने विद्यालय , माता पिता , गुरुजनों के साथ पूरे इलाके का नाम रोशन किया है। वाणिज्य संकाय से प्रतिभावान छात्रा नेहा पुत्री श्री वेदप्रकाश गांव चिताडुंगरा ने 95 प्रतिशत अंको के साथ शानदार परिणाम दिया ! इसी कड़ी मे कला संकाय की प्रतिभावान छात्रा स्नेहा यादव पुत्री श्री अनिल यादव गांव चिताडुंगरा ने 92 प्रतिशत अंको के साथ शानदार परिणाम दिया ।इस शानदार परिणाम से पूरे कैंब्रिज विद्यालय मे खुशी की लहर है। इसी कड़ी मे कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने भी शानदार परिणाम का परिचय दिया। विद्यालय के प्राचार्य श्री महताब यादव ने बताया की विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय मे प्रतियोगात्मक परीक्षाओ के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन बड़े ही अनुभवी अध्यापकों के द्वारा किया जाता है। इस शानदार परिणाम के लिए स्कूल निर्देशिका श्रीमती बबीना राव ने सभी विद्यार्थियों ,अध्यापकों व अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।