बिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षा

Bihar News जिला अधिकारी श्री यशपाल मीना कार्यालय कार्य निपटाने के उपरांतअपहरण 2:00 बजे से क्षेत्र भरमन पर निकालेl

क्षेत्र भ्रमण के दौरान बिदुपुर स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय महनार  प्रखंड एवं अंचल कार्यालय महनार तथा अनुमंडल कार्यालय महनार के निरीक्षण किया गयाl

रिपोर्टर मोहम्मद साजिद हुसैन वैशाली बिहार

सर्वप्रथम जिलाअधिकारी के द्वारा अभियंत्रण महाविद्यालय बिदुपुर में चल रहे इंजीनियरिंग के परीक्षा का अवलोकन किया गयाl यहां पर परीक्षा नियंत्रण सभी विभागअध्यक्ष एवं परीक्षा में प्रतिनिधि दंडाधिकारीको स्वच्छ वातावरण काकदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करने का निर्देश दिया गयाl यहां पर सभी जगह सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ पाया गयाl इसके बाद जिला अधिकारी ने माहनार पीएचसी का औचक निरीक्षण कियाlयहां पर डॉ गायत्री ,डॉ शालिनी एवं डॉ सुजीत कुमार अनुपस्थित पाए गए जिस पर उनका स्पष्टीकरण करने एवं अगले आदेश तक उनका वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया गयाlवहां पर रोस्टर के अनुसार चिकित्सा को एवंसहायक स्टाफ की ड्यूटी सुनिश्चित करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गयाlपूरे अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने का निर्देश प्रखंड स्वास्थ्य पर प्रबंधक को दिया गयाlवहीं पर सभी पंजियों को देखा गयाlआशा एवं ममता की अच्छी कार्य को चिन्हित कर उन्हें पुरस्कृत रखते करने की बात की यहां से निकलकर जिला अधिकारी अंचल कार्यालय महनार गयाlयहां पर आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया और प्राप्त आवेदकों एवं उस पर की गई कार्यवाई की जानकारी प्राप्त की गईl

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button