अपराधझारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News तमाड़ के पांडरानी में बरामद शव की हत्या की गुत्थी सुलझी, तीन हत्यारे गिरफ्तार

रिपोर्टर रोशन कामती रांची झारखंड

तमाड़ रांची जिला अंतर्गत तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडरानी में विगत 2 मई को एक अज्ञात लाश बरामद की गई थी जिसकी पहचान जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र स्थित राजस्थान भवन के सामने टीचर्स कॉलोनी में निशांत रेसीडेंसी के छठे तल्ले में बापी महापात्रा के मकान में किरायेदार के रुप में रहने वाले अंनती दास के बेटे अनुप दास के रूप में की गई थी ज्ञात हो कि मृतक अनुप दास का खुन से लथपथ शरीर में धारदार हथियार से काटा हुआ निशान के साथ पीसीसी पथ के किनारे पड़ा हुआ था। घटना की सूचना प्राप्त होते ही मृतक का भाई अमित कुमार दास ने तमाड़ थाने में मामला दर्ज कराया और साथ ही उसने बताया कि उसकाभाई घर से तमाड़ बुंडू जाने की बात कहकर निकला था। वरीय पुलिस पदाधिकारी ने मामले की गंभीरता से लेते हुए तमाड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की सभी बिंदुओं पर जांच करना शुरू कर दिया आखिरकार घटना की तह तक पहुंचते हुए इस हत्याकांड में शामिल तमाड़ थाना क्षेत्र के सारजमड़ीह निवासी सत्यजीत पाठक ( पिता माधवीकांत पाठक), वीरगांव निवासी राजेश लोहरा (पिता- दुबराज लोहरा), सारजमड़ीह निवासी विपिन सिंह मुंडा (पिता- राजेन्द्र सिंह मुंडा ) को गिरफ्तार उनके पास से कर एक लाख रुपए नगद तीन मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। सभी अपराधकर्मियों ने स्वीकार किया है कि जमशेदपुर मानगो क्षेत्र के रहने वाले मृतक अनुप कुमार दास को अफीम पोस्ता खरीदने बुलाकर पहले से तय योजना के तहत एक रूपए लुटकर चाकू से गोद जान से मार दिया गया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button