
रिपोर्टर शिवम शाह अहमदाबाद गुजरात
अहमदाबाद : आजकल कानून सिर्फ आम नागरिकों के लिए ही रह गए है , सरकारी अफसर खुलेआम तोड़ रहे है कानून प्रशासन की लापरवाही , शहर में आजकल हर पुलिस अफसर बिना नंबर प्लेट का वाहन चला रहा है वस्त्रापुर पुलिस स्टेशन से लेके शहर के कई पुलिस स्टेशन में देखने मिले बिना नंबर प्लेट के वाहन । जब एक आम नागरिक ये गलती करता है तो १५०० से २००० तक जुर्माना लिया जाता है वाहन तक जप्त हो जाता है तो क्या कानून सिर्फ आम नागरिकों के लिए ही सरकार ने बनाया है ? जब RTI कर इसका जवाब मांगा तो वस्त्रापुर पुलिस स्टेशन ने जवाब में कहा “हमारे पास ऐसे कोई रिकॉर्ड नहीं” ओर जवाब देने से मुकर गए । जब कानून के रखवाले ही कानून तोड़ेंगे तो जनता से हम कानून का पालन करनेकी उम्मीद कैसे करे ? सरकार को ऐसे अफसरों सख्त से सख्त करवाई करनी चाहिए