
रिपोर्टर विवेक तिवारी वैशाली बिहार
वैशाली : जिले के लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 में सड़क किनारे गड्ढा खोद कर पाईप डालने का काम जियो टेलिकॉम कंपनी द्वारा किया जा रहा था। जहां सड़क को एवं नालों को क्षतिग्रस्त कर पाईप डाला जा रहा था। इसकी सूचना नगर परिषद के उपसभापति संतोष कुमार को मिली तो नगर परिषद के कर्मी अजय कुमार एवं वार्ड पार्षद पति शिवनारायण महतो को बुलाया। जब जियो के कार्य करा रहे ठीकेदार से पूछा गया तो किसी भी प्रकार का अनुमति पत्र नहीं होने की बात कही।यानि बिना अनुमति के सड़क को क्षतिग्रस्त किया जा रहा था। तत्काल जियो द्वारा किये जा रहे कार्य को उप सभापति द्वारा रोक लगा दिया गया और अनुमति लेकर आने की बात कही गयी।