राज्यहरियाणा

Haryana News लगभग 78 प्रतिशत लाभार्थियों के चिराुय कार्ड जारी करने में जिला प्रदेशभर में अव्वल

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

चिरायु हरियाणा योजना के तहत शेष बचे 64,766 चिरायु कार्ड जल्द बनाए जाएंगे : रमेशचंद्र आर्य डाटा मिलान की वजह से रद्द हुए 11120 चिरायु कार्ड की जानकारी भी की जाएगी दुरुस्त नारनौल चिरायु हरियाणा योजना के तहत पात्र नागरिकों को एक वर्ष में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है। इसमें जिला के शेष बचे लाभार्थियों के कार्ड बनाने के लिए आज सिविल सर्जन रमेशचंद्र आर्य ने विडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली। सीएमओ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिला के शेष बचे 64,766 लाभार्थियों के चिरायु कार्ड बनाए जाएंगे। इस योजना में सार्वजनिक और निजी पैनल में शामिल अस्पतालों में प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का कवर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिले में 11120 लभार्थियों के चिरायु कार्ड जो डाटा मिलान की वजह से निरस्त कर दिये गये थे। उन्हें भी लाभार्थी की जानकारी दुरूस्त करवाकर बनवाने बारे निर्देश दिये गये हैं। ऐसे लाभार्थियों की जानकारी के लिए एक ई-मेल भी आयुश्मान भारत कार्यालय, पंचकूला को भेजा गया है, ताकि ऐसी सभी लाभार्थी जिनके कार्डों में डाटा मिलान की वजह से निरस्तीकरण हुआ है, उन्हें दुबारा संपर्क करके दुरूस्त करवाया जा सके। डा रमेश चंद्र आर्या ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 78 प्रतिशत लाभार्थियों के चिराुय कार्ड जारी किये जा चुके हैं, जोकि प्रदेशभर में सर्वाधिक है। अब विभाग का ध्यान बाकी बचे हुए 64,766 लाभार्थियों के चिरायु कार्ड बनवाना व डाटा मिलान की वजह से निरस्त हुए 11,120 कार्डों को दुरूस्त करवाना है। उन्होंने बताया कि कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी स्वयं भी अपनी फैमली आईडी व आधार कार्ड लेकर किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं व निस्स्त हुए कार्डों की दूरूस्तीकरण के लिए आयुश्मान भारत कार्यालय सिविल सर्जन, नारनौल में संपर्क कर सकते हैं

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button