
रिपोर्टर शिवम शाह अहमदाबाद गुजरात
अहमदाबाद : शहर के कई पुलिस स्टेशन में अरजदारो की लगी है कतार , सूत्रों के अनुसार वस्त्रापुर पुलिस स्टेशन में कई अरजदारों का कहना है की उनको फरियाद किए 2 हफ्तो से भी ज्यादा का वक्त होने के बावजूद भी उनकी अरजी का निकाल नही हो रहा।बार बार उनको स्टेशन के धक्के खाने पड रहे है।ना कोई सही जवाब देते है जिस कारण काफी अरजदारो ने कमिश्नर साहब को भी पत्र लिखा है साथी साथ मुख्यमंत्री को भी पत्र लिख कर नाराजगी जताई है ओर ऐसे अफसरों पर कार्यवाही करनेकी मांग और कानूनी प्रक्रिया में सुधार लानेकी प्रशासन से की मांग।आशा है प्रशासन इस बात पर ध्यान दे और आम नागरिक को हो रही मुसीबतों को हल करके कानूनी प्रक्रिया को सुलभ और सरल करे।