
ब्यूरो चीफ प्रदिपसिंह जी राठौर जामनगर गुजरात
जय माताजी जय राजपुताना गुजरात राज्य के जिला जामनगर में दिनांक वैशाख शुक्ल पक्ष अष्टमी श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासंघ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह जी साहब और मध्यप्रदेश एवं गुजरात प्रदेश के अधिकारि पधारे थे और ऐक राजपूत सभा का आयोजन हुआ जिसमें गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह खेंगार एडवोकेट, मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम सिंहजी गौड़, इन्दौर संभाग अध्यक्ष श्रीगुलाब सिंह भदौरियाजी , इन्दौर उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह भदौरियाजी, गुजरात प्रदेश संगठन मंत्री श्री पृथ्वी सिंह झाला, महासचिव श्री अनिरुद्ध सिंह झाला, युवा अध्यक्ष श्री हिरेन्द्र सिंह राठौर जामनगर जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री दशरथसिंह जाडेजा, ध्रोल तालुका संगठन मंत्री वेलुभा जाडेजा, जिला उपाध्यक्ष श्री भगवत सिंह सोढ़ा, जामनगर संगठन मंत्री योगेंद्र सिंह जाडेजा ,शेखपाट के क्षत्रिय समाज प्रेमी वनराज सिंह सोढ़ा सहित क्षत्रिय समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे थे महासभा में उपस्थित क्षत्रिय महासंघ के गुजरात प्रदेश, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के निवासी और संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह जी का पुष्प माला से स्वागत सत्कार किया गया था और भेट सौगात दी गई थी जिसमें श्रीराम द्वारिकाधीशजी की प्रतिमा, तलवार साफा एवं संविधान पुस्तक भेट दी गई। खास तौर पर मानशी होटल के मालिक श्री का विशेष योगदान मिला। संघ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ठाकुर कुलदीप सिंह जी ने ऐक ऐलान किया है कि आने वाली दिनांक 30 /05/2023 विक्रम संवत 2080 ज्येष्ठा दशहरा मंगलवार के शुभ दिन पर क्षत्रिय समाज की 11 से अधिक बेटीयों का निशुल्क समुह विवाह मध्यप्रदेश में करवाएंगे ।अपने वक्तव्य में बताया की क्षत्रिय राजपूत समाज में चल रहे कुरीवाजो को बंद करने चाहिए सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान करानी चाहिए गरीब मध्यम वर्गीय परिवार को पढ़ाई में सहयोग करना चाहिए और दहेज प्रथा को समाप्त करना चाहिए। संपुर्ण कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी प्रदीप सिंह राठौर ने किया उपस्थित सभी अधिकारियों ने समाज हित में कार्य करने हेतु संगठित होकर परिवार भाव से आगे आए मिलजुलकर समाज उत्थान में साथ देने का आग्रह किया ,महा सचिव श्री अनिरुद्ध सिंह झालाजी ने उपस्थितो का व्यवस्थापको का उपस्थित महेमानो का आभार व्यक्त किया