छत्तीसगढ़व्यापार

Chhattisgarh News बस्तर से श्रद्धालुओं का जत्था केदारनाथ के लिए रवाना

इस यात्रा में कुल 40 लोग यात्रा कर रहे हैं

रिपोर्टर डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव कांकेर छत्तीसगढ़

जगदलपुर जय मां दंतेश्वरी तीर्थ यात्रा सेवा समिति जगदलपुर के संचालन मे 40 लोग का जत्था केदारनाथ बद्रीनाथ के लिए सिराहसार मां दंतेश्वरी के मंदिर जगदलपुर से शुक्रवार को सायं 5:00 बजे रवाना हो गया इस यात्रा में कुल 40 लोग यात्रा कर रहे हैं यात्रा के संचालक श्री संजय यादव ने बताया कि यह यात्रा कुल 30 दिवस की है मई महीने के आखरी तक सब दर्शनार्थी अपने-अपने गंतव्य को पहुंच पाएंगे इस यात्रा में कुल 20 दार्शनिक एवं धार्मिक स्थलों का दर्शन कर पाएगा!भेड़ाघाट,उज्जैन,आगरा, मथुरा,वृंदावन,गोकुल, दिल्ली, क्रूरु क्षेत्र,अमृतसर, कटरा,हरिद्वार,यमुनोत्री, गंगोत्री,केदारनाथ,बद्रीनाथ, अयोध्या, नेपाल, प्रयागराज मिर्जापुर,रतनपुर, आदि स्थानों का दर्शन कराया जाएगा! कांकेर नगर से मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शारदा श्रीवास्तव भी इस यात्रा में सम्मिलित हैं! श्री संजय यादव ने कहां की यात्रा सभी का मंगलमय होगा यह हमारा अनुभव है किसी भी यात्रियों को कोई तकलीफ नहीं होगी! सभी यात्री एक परिवार जैसे रहेंगे!

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button