
रिपोर्टर शिवम शाह अहमदाबाद गुजरात
राहुल के बाद गुजरातियों पर कमेंट करना तेजस्वी यादव को भारी पड़ सकता है. अहमदाबाद की कोर्ट में आपराधिक मामला दर्ज हुआ. RJD के नेता बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई है.. दरअसल, गुजरातियों को लेकर तेजस्वी यादव ने विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर उनके खिलाफ अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटिन कोर्ट में याचिका दायर की गई है. इस याचिका पर 1 मई को सुनवाई होगी. बता दें कि तेजस्वी ने कहा था कि आज देश के जो हालात हैं, उसमें गुजराती ही ठग हो सकते हैं. 1 मई को याचिका पर होगी सुनवाई तेजस्वी यादव के बयान को लेकर गुजरात के लोगों ने कहा कि राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए तेजस्वी यादव इस प्रकार के बयान दे रहे हैं. इससे आपसी भाईचारे में खलल पहुंचेगी तेजस्वी को अपने बयानों को लेकर माफी मांगनी चाहिए. मानहानि के मामले में ही सूरत की लोअर कोर्ट ने हाल ही में कोंग्रेस के नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है अब तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में तेजस्वी यादव की मुश्किलें में बढ़ती हुई नजर आ रही है.