गुजरात
Gujarat News अशोक लेलैंड कंपनी के वर्कशॉप में आग का बनाव बना

ब्यूरो चीफ इम्तियाज सिंधी वडोदरा गुजरात
आज रोज वडोदरा के दशरथ गाव के पास अशोक लीलैंड कंपनी का वर्कशॉप चल रहा है, हालांकि आज इस वर्कशॉप में 15 ऑयल बैरल में भीषण आग लग गई, जिसकी सूचना वडोदरा फायर ब्रिगेड को मिलि, सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर की टीम मौके पर पहुंची वाहा जा कर आग पर काबू कर लिया।। कोई जान हानि नहीं हुई। लेकिन वर्कशॉप में फायर सेफ्टी सुविधाओं की कमी थी. आग बुझाने की बोतलें भी एक्सपायरी डेट की पाई गई हैं।