Uttarakhand News महिला के फोन में अश्लील वीडियो भेजने वाले को पिथौरागढ़ पुलिस ने खटीमा से दबोचकर कराई हवालात की सैर

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखंड
कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि किसी व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो भेजी है जिससे उनको मानसिक परेशानी हो रही है । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में #धारा 67 IT ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । #पुलिसअधीक्षकपिथौरागढ़श्रीलोकेश्वर_सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ श्री मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । सीओ ऑपरेशन श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में गहन सुरागरसी पतारसी करते पुलिस टीम द्वारा #अभियुक्त राजेन्द्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी निकट गुरूद्वारा ग्राम बानूसी थाना खटीमा, जिला उद्यमसिंहनगर को साईबर सैल की मदद से दिनांक 26.04.2023 को खटीमा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस_टीम- उ0नि0 बसन्त पन्त, कास्टेबल सुरेश सिंह ।साईबरसैलटीम- उ0नि0 मनोज पाण्डेय- प्रभारी साईबर सैल, हे0का0 हेम चन्द्र सिंह, कास्टेबल मनोज कुमार, कास्टेबल विपिन ओली, कास्टेबल कमल तुलेरा