ब्रेकिंग न्यूज़

*इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्जिंग के बाद फटी, घर में लगी भीषण आग – लाखों का सामान जलकर राख*

भरथना

कस्बा के मुहल्ला गिरधारीपुरा में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब इलेक्ट्रिक स्कूटी को बैटरी चार्ज होने के बाद अचानक फट गई। धमाके के साथ लगी भीषण आग ने देखते ही देखते पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गईं। परिवार के दो सदस्य बाल बाल बच्चे।

स्कूटी की बैटरी फटने से घरों में दहशत कस्बा के मुहल्ला गिरधारीपुरा में मंदिर सहाय के समीप निवासी सतीश चंद्र ने बताया घर के एक कमरे में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्जिंग पर लगी हुई थी फुल चार्ज होने के बाद उसे चार्जिंग प्वाइंट से हटाकर वहीं रख दिया, रात के समय स्कूटी की बैटरी में अचानक धमाका के साथ फट गई और देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे को पल भर में घेर लिया ।

जिस समय कमरे में आग लगी उसे समय वह अपने परिजन के साथ बिस्तर पर सो रहे थे। धमाके की आवाज सुनते ही दोनों घबराते हुए कमरे से बाहर भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई।
इधर घर में लगी आग को देख पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश में जूट गये लेकिन तब तक घर का अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था। सतीश ने बताया कि आग में फ्रिज,बैड, मोबाइल फोन, कपड़े, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान जलकर स्वाहा हो गया । इस हादसे में गृहस्वामी का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
फोटो -फटी हुई बैटरी व घर में लगी आग।

Etawah Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sagar Kumar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button