
रिपोर्टर शिवम शाह अहमदाबाद गुजरात
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गोपाल जगताप पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आज @manoj_sorathiya के साथ गोपाल इटालिया हॉस्पिटल जाकर उनके परिवार और मरीज से मिलने के बाद एसपी साहब को पेश किया। नवसारी एसपी साहब ने उचित आश्वासन देते हुए शांतिपूर्वक प्रस्तुति सुनी।