दिल्लीराज्य

Delhi News दिल्ली में अपराध की घटनाये बहुत ज्यादा देखने को बढ़ रही है। ऐसे में एक और ऐसी ही खबर करावल नगर

रिपोर्टर मोहम्मद आलमीन दिल्ली

  इलाके से सामने आयी है जहां थाना पुलिस ने महिला रोहिना नाज उर्फ माही की हत्या के मामले में उसकी सहमति संबंध में रहने वाले युवक की बहन पारुल चौधरी जिसकी उम्र 29 साल बताई जा रही है को गिरफ्तार किया है।बता दें कि मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक की बहन द्वारा साजिश में शामिल होने के साक्ष्य मिले हुए हैं। साथ ही मृतका युवक पर शादी का भी दबाव बनाया जा रहा था और इसलिए आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उसके शव को ठिकाने लगा दिया।रिपोर्ट्स द्वारा सामने आया है कि 12 अप्रैल को करावल नगर के महालक्ष्मी विहार में एक घर के बाहर ही महिला रोहिना नाज उर्फ माही का शव मिला था। ऐसे में पोस्टमॉर्टम में मसामने आया कि महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी है। वही घटनास्थल के CCTV फुटेज में सामने आया कि एक युवक महिला रोहिना नाज को अपने कंधे पर उठा कर वहा से ले जा रहा था और उसके साथ महिला भी उसके चल रही थी।ऐसे में इनकी पहचान विनीत और उसकी बहन पारुल के रूप में हुई है और अन्य फुटेज खंगालने पर पता चला कि पारुल द्वारा दो बच्चों के साथ तांगे में सामान शिफ्ट किया था। वही तांगे का चालक पुलिस को लोनी बॉर्डर तांगा स्टैंड में मिल गया और उसी कि मदद से पुलिस ने कांति नगर से पारुल को गिरफ्तार कर लिया।सोशल मीडिया के जरिए मिलेऐसे में जब पूछताछ कि गयी तो पारुल ने बताया कि विनीत और रोहिना साल 2019 में एक दुसरे से सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए मिले थे। उसके बाद से दोनों एक दुसरे के साथ सहमति संबंध में रहने लगे। लेकिन बागपत में 2017 में हुई एक हत्या के मामले में विनीत और उसका पिता 2019 में भी जेल गए चले गए।उसके बाद हरिद्वार से आकर रोहिना दिल्ली में पारुल के पास आकर रहने लगी और 26 नवंबर 2022 को विनीत जमानत पर जेल से बाहर आ गया और तभी से रोहिना उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगी थी। लेकिन अलग धर्म की होने की वजह से परिवार शादी के लिए कभी राजी नहीं थे।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button