
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
कनीना श्री गौड सभा कनीना द्वारा कनीना शहर में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव का कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया इस कार्यक्रम में जय श्री राम चेरीटेबल ट्रस्ट रात्ता को भी बुलाया गया जय श्री राम ट्रस्ट रात्ता के सचिव श्री मुकेश शर्मा मास्टर जी व युवा साथियो ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया हवन से लेकर प्रसाद वितरण के कार्य में जय श्री राम ट्रस्ट सहभागी बना जय श्री राम ट्रस्ट रात्ता के सदस्यो द्वारा निस्वार्थ सेवा स्वरूप रेवाडी कनीना रोड पर जा रहे राहगीरो को मीठा पानी पिलाया गया, समस्त श्री गौड सभा कनीना व कनीना वासियो ने जय श्री राम ट्रस्ट रात्ता की टीम का आभार व्यक्त किया एंव प्रंशसा जाहिर कर समाज में किये जा रहे आप के अलग अलग कार्यो को सराहा