Uttar Pradesh News मिर्जापुर में बाहरी नटराज कंपनी के द्वारा पब्लिक को धोखा देने का मामला प्रयास में आया है

रिपोर्टर सतीश शंकर पाण्डेय मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
मिर्जापुर में बाहरी नटराज कंपनी के द्वारा पब्लिक को धोखा देने का मामला प्रयास में आया है जिसमें मैं ऑडियो कॉल पर बात किया तो उसने अपना नाम अमित या ऐसे ही कुछ बता करके बोला कि आपको ₹110 जमा करने के बाद अमेजॉन कंपनी के तरफ से डिलीवरी शुरू हो जाएगी जिसमें ₹30000 तक सैलरी कमा सकते हैं जब मैंने पूछा कि आप सीनियर मैनेजर है या असिस्टेंट मैनेजर तो उसने बोला कि नहीं सर मैं मैनेजर हूं और सीनियर मैनेजर कुछ अलग होते हैं और कुछ पूछने पर नई दिल्ली एवं जयपुर में अपना कंपनी बताता है जिसमें फोटो देखने पर कोलगेट का फोटो छपा होता है और ऊपर फौजी मैन का फोटो लगा होता है इसका इंस्टाग्राम आईडी भी है यह खुलासा मैंने फोन से ऑडियो कॉल के जरिए किया है जोकि महाराष्ट्र मुंबई बांद्रा का पता दिखा रहा है इसको संज्ञान में लेकर करवाई की मांग की की जाए इंडियन क्राइम न्यूज़ के जरिए यह पता लगा है

Subscribe to my channel