Bihar News जिले के लालगंज प्रखंड क्षेत्र के रिखर पंचायत वार्ड नंबर 4 कलेशर स्कूल के पास पंचायत के फंड से बना नाला ध्वस्त हो गया था। जिसे वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि अजय सिंह ने मिट्टी भरवा दिया है।
रिपोर्ट विवेक तिवारी वैशाली बिहार
शीर्षक: नाले की सूरत बिगड़ी, मुखिया बेखबर।
वैशाली :जिले के लालगंज प्रखंड क्षेत्र के रिखर पंचायत वार्ड नंबर 4 कलेशर स्कूल के पास पंचायत के फंड से बना नाला ध्वस्त हो गया था। जिसे वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि अजय सिंह ने मिट्टी भरवा दिया है। नाला लालगंज फकुली मुख्य मार्ग पर कलेशर स्कूल के पास लगभग 200 मीटर के आसपास बना हुआ है। लेकिन नाले में किसी घर का कनेक्शन भी नहीं है। नाला टूटा हुआ था और मीडिया वाले नाले की खबर बनाने पहुंचे। लेकिन इसके पूर्व ही नाले को दुरूस्त करने की बात छोड़ दिया जाए,मिट्टी ही भरवा दिया गया। नाले के बारे में बताया गया किसी ट्रक वाले ने तोड़ दिया है। इसका मतलब गुणवत्ता के अनुसार काम नहीं किया गया और इसमें भी भ्रष्टाचार की भनक आ रही है। इस मामले की जांच पड़ताल हो और दोषी पर कार्रवाई हो

Subscribe to my channel