राज्यस्वास्थ्यहरियाणा

Haryana News सतनाली क्षेत्र के गांव जड़वा में निशुल्क परामर्श व् चिकत्सा शिविर लगाया गया

गाँव जड़वा में निशुल्क परामर्श व् चिकित्सा शिविर में 185 रोगियों की जाँच की गई

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी व् स्वIस्थ्य विभाग नारनौल व् अरनव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल नारनौल की टीम दवारा ह्रदय गति, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, एचबी, टीबी, एचआईवी, ह्रदय रोग, दमा रोग, स्वास रोग, नजला रोग व् फिजियोथेरेपी की गयी व् निशुल्क दवाईया वितरीत की गयी , जिसमे डॉक्टर एस एस यादव, डॉक्टर पूनम सैनी, डॉक्टर प्रखर गोयल, डॉक्टर एस पी सिंह द्वारा मरीजों को देखा गया जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल के कैंप टीम के इंचार्ज मनोज मित्तल ने बताया की दूरदराज के छेत्रो तक स्वIस्थ्य सेवाएं पहुँचाना उनका उदेश्य है उन्होंने बताया की आज हमारी टीम द्वारा गांव जड़वा में 185 मरीजों की स्वIस्थ्य जांच एवं परामर्श जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल नारनौल की टीम द्वारा किया गया हमारे चिकित्सको द्वारा मरीजों एवं उपस्थित गांव के ग्रामीण महानुभावो को स्वIस्थ्य के लिए जागरूक किया व् डेंगू व् COVID- 19 से बचाव के उपाय बताए व् भीड़ – भाड़ वाले स्थान पर मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी इस मोके पर पतराम, दीपक कुमार (रैड क्रॉस), सरपंच व् नीरज छोटी सी पहल सतनाली के सदस्य मौजूद रहे

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button