राज्यहिमाचल प्रदेश

Himachal Pradesh News जी विस्थापित समिति ने पेड़ों की गणना दल को फिर सीऊं गांव से खदेड़ बाहर किया

रिपोर्टर राजेंद्र सिंह रेणुका जी सिरमौर हिमाचल प्रदेश

PM मोदी द्वारा रेणुकाजी बांध परियोजना के शिलान्यास के बाद तेज हुई गतिविधियां, संघर्ष समिति कर चुकी हैं मांगे पूरी न होने तक Project के सभी काम रोकने का ऐलान, मुआवजे पर 10 अरब ₹ खर्च होने के बावजूद परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होना बाकी, 90% Budget भारत सरकार द्वारा दिए जाने के चलते राज्य को खर्च की परवाह नहीं, बाँध से डूबने वाले संगड़ाह-नाहन Road की वैकल्पिक सड़क के लिए बजट मिलना शेष

संगड़ाह। रेणुकाजी बांध से विस्थापित होने वाले किसानों द्वारा गठित संघर्ष समिति ने गत 3 जनवरी के बाद गुरूवार को एक बार फिर संगड़ाह पंचायत के सीऊं गांव में पेड़ों की गणना अथवा पेड़ गिनने के लिए पंहुची बांध प्रबंधन और वन विभाग की टीम को यहां से खदेड़ दिया। इस दौरान विस्थापितों ने बांध प्रबंधन, सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। घटनास्थल पर मौजूद समिति अध्यक्ष योगेंद्र कपिला व संयोजक प्रताप तोमर ने कहा कि, भूमि अधिग्रहण किए जाने के बाद पिछले 15 साल से से बांध प्रबंधन, जिला सिरमौर प्रशासन व हिमाचल सरकार ने उनकी विस्थापित परिवारों को MPF पहचान पत्र, पुनर्वास, पहले से भूमिहीन किसानों को जमीन देने व रोजगार देने जैसी मांगे पूरी नहीं हुई की। उन्होंने चेताया कि, उक्त मांगे पूरी न होने तक वह इस परियोजना का कोई भी काम शुरू नहीं होने देंगे। डूब क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सबसे बड़े गांव सींऊ में जहां विस्थापित समिति द्वारा आज दूसरी बार परियोजना संबंधी कार्य के लिए आए कर्मचारियों को बेरंग लौटाया गया, वहीं 21 व 26 मार्च को यहां हुई बैठकों में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे जाने का निर्माण भी लिया जा चुका है। गौरतलब है कि, PM Modi द्वारा 27 नवंबर 2021 को 6947 करोड़ की राष्ट्रीय महत्व की घोषित इस परियोजना का शिलान्यास किए जाने के बाद संघर्ष समिति की गतिविधियां अथवा प्रदर्शन तेज हो चुके हैं। विस्थापितों की जमीन मुआवजे व प्रभावित परिवारों के बच्चों को छात्रवृत्ति आदि पर करीब 1,000 करोड़ ₹ का Budget खर्च हो चुका है और धेले भर का भी वास्तविक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। जानकारों के अनुसार परियोजना को 90% बजट संघ सरकार द्वारा जारी किए जाने व Dam से हिमाचल को महज 40 MW बिजली मिलने के चलते प्रदेश सरकार द्वारा इस पर 10 अरब से ज्यादा खर्च होने के बावजूद output न निकलने की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रेणुकाजी बांध से MOU के मुताबिक दिल्ली सहित छः State को 23 क्युमैक्स ताजा पानी उपलब्ध करवाना भी संभव नहीं है, क्योंकि गर्मियों में यमुना की इस सहायक नदी का जल स्तर महज 5 क्युमेक्स के करीब रहता है। परियोजना के अधिकारियों के मुताबिक 26 KM लंबे रिजर्वायर में रोका जाने वाला बरसात अथवा बाढ़ का पानी कईं दिनों तक छोड़ा जाएगा और बांध से नदी के डिस्चार्ज में भी कुछ बढ़ोतरी होगी। बांध से डूबने वाले 7 KM संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन मार्ग की वैकल्पिक 14 किलोमीटर सड़क के लिए भी बजट उपलब्ध करवाया जाना बाकी है, हालांकि PWD के अधिशासी अभियंता संगड़ाह को इसकी DPR बनाने के लिए कुछ राशि जारी की जा चुकी है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button