Himachal Pradesh News युवा नेतृत्व की दूरदर्शिता का कमाल केंद्र ने दी 18 करोड़रु टनल निर्माण की मंजूरी

रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश
हिमाचल सरकार में लोक निर्माण व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री श्री विक्रमादित्य सिंह के कुशल नेतृत्व में कोटखाई,जुबल,रोहडू की जनता को 18 करोड रू टनल निर्माण की मंजूरी मिल गई है।यह फाइल पिछले 10 वर्षों से अधर में लटकी थी। इस सुरंग का निर्माण खड़ा पत्थर के नीचे किया जाना है। जिस पर लगभग 250 करोड़रू खर्च होना प्रस्तावित है।लोक निर्माण व युवा सेवाएं एवं खेलमंत्री श्री विक्रमादित्य सिंह जी के अनुसार टनल निर्माण के पूरा होने से एक तो 12 महीने यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी दूसरे शिमला से रोहडु की दूरी 12 किलोमीटर कम भी होगी। मंत्री विक्रमादित्य सिंह जी के अनुसार शरद ऋतु के दौरान ऊपरी हिमाचल में बर्फबारी से सड़क संपर्क बाधित हो जाता है ठियोग, कोटखाई, हाटकोटी खड़ा पत्थर के समीप भारी बर्फबारी के दौरान जुब्बल,खडापत्थर,रोहडु और उत्तराखंड की ओर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की सुविधा को देखते हुए वर्ष भर निर्वाध आगमन को सुनिश्चित करने के लिए इस सुरंग के निर्माण का निर्णय लिया गया है।इससे परिवहन लागत में भी कमी आएगी। ऊपरी शिमला क्षेत्र के बागवान लोकिंदर सारटा, मंगतराम, शशि वीर बालटु, शकुंतला रावत, कोटखाई के प्रदीप कुमार ने इस पुनीत कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व लोक निर्माण व युवा सेवा एवं खेल मंत्री बिक्रमादित्य सिंह जी का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट किया है। इनका कहना है कि इस सुरंग निर्माण से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा तथा गिरीगंगा,कुपड, हाटकोटी, चासल आदि बेहतरीन पर्यटन गंतव्य के रूप में उभरेगे। ऊपरी क्षेत्र के कांग्रेसी संगठनों व अन्य बागवानो ने भी इस सुरंग निर्माण के लिए हिमाचल सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा की है बता दें कि युवा नेतृत्व श्री विक्रमादित्य सिंह जी का कमाल है कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कुशल नेतृत्व दुर्दशा एवं स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जी के दिशा निर्देशों एवं पद चिन्हो पर चलते सफलता पर सफलता प्राप्त करते जा रहे हैं। हिमाचल का विकास ही इनकी जिंदगी का मकसद बन गया है।

Subscribe to my channel