Himachal Pradesh News नारियों के सम्मानजनक जीवन यापन की दिशा में कारगर कदम, जल्द शुरू की जाएगी मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना

रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना के अंतर्गत पात्र विधवाओ और एकल महिलाओं को घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने को लेकर राज्य सरकार की मुख्यमंत्री विध्वा एवम एकल नारी आवास योजना जल्द ही शुरू हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के दौरान ₹200000 से कम वार्षिक आय वाली लगभग 7000 महिलाओं को इस योजना के तहत वित्तीय सहायता के रूप में डेढ़ लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। बता दें कि इस योजना की घोषणा बजट सत्र के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने की थी। महिला एवम बाल विकास विभाग इस योजना को अंतिम रूप दे रहा है। मुख्य मंत्री जी का कहना है की इस पहल से उन महिलाओं को जरूर मदद मिलेगी जो अक्सर आर्थिक तंगी के कारण घर बनाने की कठिनाईयों का सामना करती हैं। शिमला ग्रामीण की विभिन्न महिला संगठनों ने मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी व लोक निर्माण व युवा सेवा एवं खेल मंत्री श्री विक्रमादित्य सिंह जी का इस महत्वकांक्षी योजना के लिए आभार व्यक्त किया है।

Subscribe to my channel