अपराधब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशराज्यव्यापार

Uttar Pradesh News आबकारी विभाग की कार्यवाही सिर्फ छोटे शराब कारोबारी तक सिमित

रिपोर्टर इकबाल मंसूरी गरोठ मंदसौर मध्य प्रदेश

मंदसौर/ प्रदेश में शासन द्वारा शराब माफियाओं के उपर कार्रवाई कि मुहिम चलाई गई जिसमें छोटे कारोबारियों पर आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई कि जा रही है जबकि मंदसौर जिले में शराब ठेकेदारों द्वारा गाँव के गली कुचों में डायरी प्रथा के नाम पर मनमाने दाम से अवैध शराब बेची जा रही है जिसकी ओर आबकारी विभाग का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है। बताया जा रहा है कि आबकारी मंत्री के ग्रह जिले में शराब कारोबारी को मनमाने दाम पर बैखोफ शराब बेचने की छुट मिली हुई है जिसमे सरकार द्वारा तो रेट कम किए जा रहे हैं पर मंदसौर जिले में शराब कारोबारी अपनी जेब भरने के लिए मनमाने दाम वसुल रहे हैं और यह मनमाना काम भी सभी नियम कायदो कि पोटली आबकारी विभाग के कबाड़ मे रखकर खुला मनमाना खेल खेला जा रहा है।

बताया जाता है कि नाहरगढ़, क्यामपुर, संजीत, बुढ़ा, पिपल्या मंडी, दलौदा , सुवासरा , झार्डा क्षेत्र में शराब कारोबारी द्वारा प्रिंट रेट से भी अधिक मनमाने दाम वसुले जा रहे हैं । यह सब हो रहा है आबकारी विभाग की खुली छुट के साथ.. । शराब कंपनी के लोगों ने शराब ठेके के साथ साथ क्षेत्र में मानो नियम कायदे तोड़ने का भी खुला ठेका ले लिया है तभी तो शराब कंपनी के लोगों की गाड़ियां बिना नंबर के बेरोकटोक क्षेत्र में घुमती रहती है जिसको जिम्मेदार सिर्फ अपनी आंखो से निहारने तक सिमित रहते हैं साथ ही प्रशासनिक अधिकारी समय समय पर ब्लैक फिल्म की गाड़ियों पर कार्यवाही की झांकी बाजी करते हैं और फोटो खिचवाते है। एसा लगता है कि मानो शराब कंपनी के लोगों ने शराब बेचने के साथ नियम कायदे तोड़ने का भी लायसेंस ले लिया है।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button