मध्यप्रदेशराज्यव्यापार

Madhya Pradesh News छुपते छुपाते मंदसौर नीमच जिले का चावल हो रहा बेंगू सप्लाई 

रिपोर्टर इकबाल मंसूरी मंदसौर गरोठ मध्य प्रदेश

मंदसौर। मामला इन दिनों नीमच मंदसौर जिले में पीडीएस के अवैध रूप से चावल खरीद फरोख्त कर और प्रशासन की नजरो से बचा कर रतनगढ़ होते हुए राजस्थान के बेगू शहर की मण्डी में खपाने का है। मंदसौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के अलावा मनासा कुकडेश्वर तक के फुटकर व्यापारी पिकअप से पीडीएस राशन ले जाकर स्टॉक कर बेगू सप्लाय कर रहे है । ग्रामीण व्यापारी पीडीएस का फुटकर चावल खरीद कर मध्यमवर्गीय व्यापारियों को सप्लाय दे दिया करते है वही से फिर बड़े बड़े स्टॉकिस्ट इस माल को रोजाना रतनगढ़ होते हुए बेगू चोरी छुपे निकाल रहे है । गौरतलब है की शासन के इस राशन को हितग्राही से 8 – 9 रुपए किलो में ये चावल खरीद लिया जाता है और बेगू जाते जाते स्थानीय मंडी के भाव में इसकी कीमत तब्दील हो जाती है।

सूत्रों के अनुसार बसेड़ी का टर्न ओवर मनासा कुकडेश्वर सहित फुटकर व्यापारियों की खरीद से टनो में बताया जा रहा है , जिसके लिए शिष्टाचार का एक श्रंखलाबद्ध कार्य किया जाता है ताकी हेराफेरी में कोई रुकावट न आए । यही नहीं सूत्र ये बताते है की इन दिनों धमनार वाला मनोज भी जोरो से पीडीएस चावल की खरीद फरोख्त कर रहा है। आसपास के पीडीएस चावल खरीदी में इन दिनों रेकॉर्ड तोड इजाफा हुआ है। अब देखना ये है की जब एक ही रूट से रोजाना चावल बेगू जा रहा है तो क्या इस पर बड़ी कार्यवाही हो पायेगी या पीडीएस चावल माफिया अपना कारोबार और बढ़ाते जायेंगे ?

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button