
रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
बाघमारा प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम तेतुलमारी में “झारखंड मुक्ति मोर्चा” की सदस्यता अभियान कार्यक्रम के तहत बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष अजमूल अंसारी जी, पार्टी के वरीय नेता श्री रतिलाल टूडू जी के आवसीय कार्यलय में पहुँचे तथा अभियान की सफलता को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया । वहीँ श्री रतिलाल टूडू जी ने सक्रिय कार्यकर्ताओं को सदस्यता रसीद काट कर पार्टी की नीति सिद्धान्तों को अक्षुण रखने का संकल्प दिलाया । मौके पर संजय रजवार,संजय सोरेन,जाहिद कुरैसी,सोनू कुमार,आतिश कुमार साव,छोटू महतो,आदि उपस्थित रहे। रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद