राज्यहिमाचल प्रदेश

Himachal Pradesh News 17 घंटे बाद SC बस्ती के लोगों ने ढारे हटाकर संगड़ाह-शिवपुर-चाढ़ना सड़क पर यातायात बहाल किया

रिपोर्टर राजेंद्र सिंह रेणुका जी सिरमौर हिमाचल प्रदेश

नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली अनुसूचित जाति बस्ती चामड़ा के लोगों द्वारा 2 ढारे बनाकर बंद किए गए संगड़ाह-शिवपुर-चाढ़ना मार्ग को बुधवार सायं करीब 17 घंटे बाद उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद खोल दिया है और आंदोलन 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। संगड़ाह मे SDM, तहसीलदार व ExEn PWD के पद खाली होने से प्रशासन के नाम पर स्थानीय DSP, नायब तहसीलदार व SDO पंहुचे और प्रदर्शनकारियों के अनुसार उन्हें 15 दिनों में उनकी लिंक रोड की मांग पूरा करने का भरोसा दिया। अधिशासी अभियंता संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे नरेंद्र वर्मा ने कहा कि, बातचीत के बाद उक्त सड़क पर यातायात बहाल हो चुका है। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल के अनुसार ग्रामीणों द्वारा खुद ढारे हटाए जाने के चलते अब तक FIR दर्ज नहीं की गई।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button