
रिपोर्टर अंसारी रफीक नूरी अहमदाबाद गुजरात
उमेश पाल के मर्डर का आरोप समाजवादी पार्टी (SP) ने एक बार फिर से योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी पर लगाया है। सपा ने कहा है कि इस मामले में अतीक अहमद को तो फंसाया गया है। नंदी ने ये पूरा खेल खेला है। समाजवादी पार्टी की ओर से सोमवार को उस खबर को ट्वीट किया गया है। जिसमें अतीक की बहन ने नंदी पर 5 करोड़ ना देने का आरोप लगाया है और नंदी ने इसे बेबुनियाद बताया है। क्या है SP का ट्वीट इस खबर को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी की ओर से लिखा गया है, “खुलासा हुआ है कि उमेश पाल की हत्या की कोशिश 3 बार पहले भी हो चुकी थी। अगर ऐसा था तो योगी जी की इंटेलिजेंस और पुलिस कहां थी? इस घटना को रोकने का प्रयास क्यों नहीं किया गया ? इसका साफ सीधा सा मतलब है कि खुद योगी जी के कई मंत्री और भाजपा नेता उमेश पाल की हत्या में शामिल हैं।इसके बाद नंद गोपाल नंदी को बाकायदा टैग करते हुए लिखा गया है, “नंद गोपाल नंदी, तुम वही तो हो ना जो 10 साल पहले इसी माफिया के पैरों में पड़ा रहता था। तुम वही तो हो ना जिसने अतीक के करोड़ों रुपए मारने खाने बेईमानी करने के लिए उमेश पाल को मरवाया और उसके बाद अतीक का पैसा मारने के लिए उसे निपटा दिया। उमेश पाल की हत्या में तुम्हारा हाथ है।” SP पहले भी लगा चुकी नंदी पर आरोप समाजवादी पार्टी ने हाल ही में ट्विटर पर अतीक के साथ बैठे IAS अफसर अमृत अभिजात और नंद गोपाल नंदी की तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए SP ने लिखा है, “अतीक के साथ बैठे ये IAS अफसर अमृत अभिजात हैं। ये अफसर भाजपा शासित योगी सरकार के लाडले दुलारे हैं।” SP ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था,योगीजी आप तो अतीक का कनेक्शन सपा से जोड़ रहे थे। ये कनेक्शन तो आपके नेताओं, मंत्रियों, अफसरों के साथ निकल रहा? सच ये है कि पैसे के लेन देन में उमेश पाल की हत्या भाजपाइयों ने करवाई है ?