ओडिशाराज्य

Odisha News पुलिस ने छापेमारी भारी मात्रा में शराब बरामद

रिपोर्टर तपन कुमार नायक देबागढ़ ओडिशा

देबागढ़ जिले के कुंढ़ेईगोला थाना अंतर्गत परा पंचायत के आमचुआ जंगल में विशेष पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है। यह सुनकर कि उक्त जंगल में मिओल शराब बनाई जा रहा है, सि.आई.डि. इनिस्पेक्टर तपन कुमार नायक के नेतृत्व में एसआई प्रशांत कुमार नायक, होमगार्ड इंद्रमणि नाएक, तरुण नाईक और भूबूनी नाईक ने बड़ी छापेमारी की। हालांकि संबंधित कुचिया पुलिस को देखकर मौके से लौटी तो उक्त टीम ने जलती भट्टी को तोड़कर भारी मात्रा में मियोली शराब व चांदी की देकची व शराब बनाने में प्रयोग होने वाले अन्य सामान के साथ कुल्हाड़ी भी बरामद की।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button