गुजरातब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Gujarat News बुलेट ट्रेन परियोजना में दो कंटेनरों के बीच फंसा विशालकाय मगरमच्छ.

ब्यूरो चीफ इम्तियाज सिंधी वडोदरा गुजरात
वडोदरा के करजन एल एंड टी कंपनी की बुलेट ट्रेन परियोजना पर एक विशाल मगरमच्छ दो कंटेनरों के बीच फंस गया था। इस विशाल मगरमच्छ के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे लोगों की जान पर बन आई थी। इस फंसे मगरमच्छ की सूचना मिलते ही हेमंत वडवाना की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। और काफी मशक्कत के बाद 13 फीट के इस विशालकाय मगरमच्छ को रिसक्यू कर कर बचा लिया गया.