
रिपोर्टर भरत कुमार एम पटेल अरावली गुजरात
तस्करों ने किराना दुकान में तोड़फोड़ की, तस्कर किराना का सामान, नकदी लूट कर फरार हो गए, देमई गांव में चौकी है लेकिन बंद हालत में दिखती है, लगातार घट रही छोटी-बड़ी चोरी की घटनाओं से ग्रामीण व व्यापारी सहमे, ग्रामीण देमई गांव में सुरक्षा व संरक्षा के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना की सूचना के बाद बैद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की