अपराधगुजरातब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Gujarat News हनी ट्रैप की ईक ओर सीमा पार घटना! रुपाणि लड़की में फंसा अहमदाबाद का युवक! नग्न वीडियो ऊतार के सवा दो लाख रुपये ठॻ लिए!

रिपोर्टर नदीम खान अहमदाबाद गुजरात

अहमदाबाद के एलिसब्रिज में एक जालसाज लड़की ने एक युवक का न्यूड वीडियो बनाकर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए हैं. एलिसब्रिज के एक युवक को एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया; युवक ने वह कॉल उठा ली जिसमें युवती उसके सामने नंगी पड़ी थी। फिर लड़की ने इसे रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। और युवकों से 1.24 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर इस वीडियो के लिए और पैसे की मांग की. इससे तंग आकर एलिसब्रिज के इस युवक ने साइबर क्राइम थाने में 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. ईस से पहले सूरत ओर भावनगर मे ईस तरह की घटना बन चुकी है!

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button