ब्रेकिंग न्यूज़

सुरक्षा माह के तहत गांधी मैदान में दिनांक 14.01.2026 को लगेगा लर्निंग(शिक्षार्थी) लायसेंस शिविर

धमतरी पुलिस यातायात एवं जिला परिवहन अधिकारी का संयुक्त आयोजन

निर्धारित शुल्क पर ही बनेगा लर्निंग लायसेंस – आमजन से अपील

 

पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में धमतरी पुलिस यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिलेभर में निरंतर व्यापक यातायात जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति सजग एवं उत्तरदायी बनाने के उद्देश्य से नेत्र परीक्षण शिविर, हेलमेट जागरूकता रैली, तथा स्कूल, कॉलेज एवं विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थानों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में धमतरी पुलिस यातायात एवं जिला परिवहन अधिकारी, धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में सड़क उपयोगकर्ताओं को सड़क सुरक्षा की गंभीरता एवं उससे जुड़ी चुनौतियों के प्रति जागरूक करने तथा जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से दिनांक 13 जनवरी 2026 को गांधी मैदान, सिटी कोतवाली धमतरी के सामने “लर्निंग (शिक्षार्थी) लाइसेंस शिविर” का आयोजन किया जा रहा है।
 *दिनांक* 14.01. 2026 बुधवार
*स्थान*- गांधी मैदान,सिटी कोतवाली धमतरी के सामने, धमतरी
*समय*- सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक।
शिविर में प्राप्त आवेदनों के त्वरित एवं सुचारु निराकरण हेतु जिले में स्वीकृत निम्न परिवहन सुविधा केंद्रों की ड्यूटी लगाई गई है—
● प्रिंस परिवहन सेवा केंद्र – 96411-10209
● आर.एस. परिवहन सेवा केंद्र – 96444-70604
● विजन ऑनलाइन वर्क्स – 89623-84885
जो शासन द्वारा निर्धारित शुल्क पर ही शिक्षार्थी(लर्निंग) लायसेंस संबंधी कार्य संपादित करेंगे।
उक्त शिविर के माध्यम से युवाओं एवं नए वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी, सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति जागरूकता, तथा कानूनी प्रक्रिया के अनुरूप लाइसेंस प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में एक सार्थक पहल सुनिश्चित की जा सके।
धमतरी पुलिस एवं जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आम नागरिकों से अपील की जाती है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं, नियमों का पालन करें तथा सड़क सुरक्षा को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सुरक्षित यातायात में सहयोग करें।
Dhamtari Chhattisgarh News @ Reporter THARUN KUMAR NISHAD

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button