ब्रेकिंग न्यूज़

उबड़-खाबड़ रास्‍तों व मेढ़ों पर चले कलेक्‍टर और एसपी जिर्री के जलग्रहण तालाब का किया निरीक्षण स्‍कूल में भी पहुंचे अधिकारी

उबड़-खाबड़ रास्‍तों व मेढ़ों पर चले कलेक्‍टर और एसपी जिर्री के जलग्रहण तालाब का किया निरीक्षण

स्‍कूल में भी पहुंचे अधिकारी

कटनी – कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी ने विकासखंड ढीमरखेड़ा के भ्रमण के दौरान खेतों, मेढ़ों और उबड़-खाबड़ रास्‍तों से करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर जलग्रहण मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम जिर्री में करीब 15 लाख रूपये की लागत से निर्मित तालाब का निरीक्षण किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्‍वकर्मा और जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर भी मौजूद रहे। कलेक्‍टर श्री तिवारी को निरीक्षण के दौरान झिर्री तालाब में पानी की पर्याप्‍त उपलब्‍धता मिली। बताया गया कि यहां तालाब के समीपवर्ती 8-9 किसानों द्वारा करीब 25 एकड़ खेतों के फसलों की सिंचाई इसी तालाब से की जा रही है।
भ्रमण के दौरान कलेक्‍टर श्री तिवारी ने प्राथमिक शाला मढि़या टोला जिर्री पहुंचकर बच्‍चों से पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली। उन्‍होंने कक्षा 3 की छात्रा रिया से 2 का पहाड़ा और कक्षा 5 के छात्र विवेक सिंह से स्‍कूल परिसर में ही मौजूद खंबों की संख्‍या का जोड़ पूछा। दोनों ही छात्रों ने सही उत्‍तर दिया, जिस पर कलेक्‍टर ने छात्रों को शाबाशी दी।

कलेक्‍टर ने पूछा हाथ उठाकर बतायें कितने बच्‍चें प्रतिदिन स्‍कूल आते हैं, जिस पर सभी ने हाथ उठाकर बताया कि वे सभी आते हैं। आज मध्‍यान्‍ह भोजन में सभी बच्‍चों ने खीर, सब्‍जी और पूरी मिलने की जानकारी दी। कलेक्‍टर ने सभी बच्‍चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी।

कलेक्टर श्री तिवारी ने स्‍कूल के किचन शेड बनवाने के भी निर्देश दिये। स्‍कूल में शिक्षक गोरेलाल यादव और नीतू साहू मौजूद मिले। कलेक्‍टर ने स्‍कूल के समीप जल ग्रहण मिशन के वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया और कम पौधारोपण पर अप्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुये यहां विभिन्‍न प्रजातियों के और अधिक पौधे रोपकर इसे उद्यान के स्‍वरूप में विकसित करने के निर्देश दिये।

*दिव्‍यांग के पास खुद पहुंचे कलेक्‍टर*
कलेक्‍टर जब जिर्री से कार्यों के निरीक्षण के बाद निकल रहें थे, तभी उन्‍हे जिर्र्री निवासी अस्थिबाधित दिव्‍यांग जगदीश यादव दिखें। इस पर कलेक्‍टर ने गाड़ी रूकवाकर तत्‍काल जगदीश के पास जाकर जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ श्री कोरी को निर्देशित किया कि जगदीश को ट्राइसाइकल दिलाना सुनिश्चित करें।

ताकि इन्‍हें कहीं भी जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम निधि सिंह गोहल, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ यजुवेन्‍द्र कोरी, तहसीलदार नितिन पटेल सहित अन्‍य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button