सोमा मुंडा हत्याकांड पर आदिवासी संगठनों का उबाल, 16 को मशाल जुलूस और 17 जनवरी को झारखंड बंद का ऐलान

👉सोमा मुंडा की हत्या के खिलाफ आदिवासी संगठनों का शक्ति प्रदर्शन, झारखंड बंद का निर्णय
👉आदिवासी नेतृत्व पर हमला बर्दाश्त नहीं: सोमा मुंडा हत्याकांड को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन
👉जल-जंगल-जमीन की लड़ाई तेज, सोमा मुंडा हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर झारखंड बंद
👉“वे व्यक्ति नहीं, विचारधारा थे” – सोमा मुंडा हत्याकांड पर आदिवासी संगठनों की हुंकार
रांची। राजधानी के करमटोली स्थित केंद्रीय धुमकुड़िया भवन में बुधवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या को आदिवासी समाज और उसके नेतृत्व पर सीधा हमला बताते हुए हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई।
बैठक के बाद संगठनों ने आंदोलन की रूपरेखा घोषित करते हुए 16 जनवरी को मशाल जुलूस और 17 जनवरी को पूरे झारखंड में बंद बुलाने का निर्णय लिया। आदिवासी नेताओं ने आरोप लगाया कि 7 जनवरी को सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या किए जाने के कई दिन बीत जाने के बावजूद खूंटी पुलिस अब तक वास्तविक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है।
वक्ताओं ने कहा कि सोमा मुंडा केवल एक व्यक्ति नहीं थे, बल्कि जल-जंगल-जमीन और आदिवासी स्वशासन की विचारधारा के प्रतीक थे। उनकी हत्या आदिवासी अस्मिता और अधिकारों को कुचलने की साजिश है।
खूंटी के प्रभात चंद्र मुंडा ने कहा कि सोमा मुंडा को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे झुके नहीं। उन्होंने उन्हें बिरसा मुंडा, जयपाल सिंह मुंडा और ऐन ई होरो की परंपरा का अगला जननायक बताया।
पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने कहा कि वर्ष 1932 की तुलना में आज आदिवासियों के पास जमीन का नाममात्र हिस्सा ही बचा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह लूट नहीं रुकी, तो राज्य में एक और बड़ा आंदोलन खड़ा होगा।
वहीं प्रेमशाही मुंडा ने झारखंड को भूमाफियाओं का “चारागाह” बताते हुए कहा कि बाहरी अपराधियों के सहारे आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है।
बैठक में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, देवकुमार धान, चंद्र प्रभात मुंडा, मार्सल बारला, प्रेमशाही मुंडा, लक्ष्मी नारायण मुंडा, जगदीश पाहन, चंदन हलधर मुंडा, अभय भुटकुंव समेत कई प्रमुख आदिवासी प्रतिनिधि मौजूद रहे।
आदिवासी संगठनों ने साफ किया कि जब तक सोमा मुंडा के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, आंदोलन और तेज किया जाएगा।


Subscribe to my channel