ब्रेकिंग न्यूज़

आज दिनांक 12 जनवरी को सायं करीब 4:00 बजे संपत्तिहां चौकी के पास *SSB-66 बटालियन व पुलिस की संयुक्त टीम* द्वारा एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को रोककर उसकी चेकिंग की गई तो उसमें सीएनजी सिलेंडर में से करीब *38 पैकेट* संदिग्ध वस्तु बरामद हुआ। जब उसको खुलवाकर देखा गया तो प्रारंभिक तौर पर उस *38 पैकेट में चरस* पाई गई जिसका वजन करीब 18 किलोग्राम पाया जा रहा है। इसमें जो व्यक्ति उसको लेकर आ रहा था उसका नाम *हेमंत सिंह उर्फ टुन्नु सिंह पुत्र स्वर्गीय दयाशंकर सिंह निवासी भरतपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर* का पाया गया है प्रकरण में अग्रेत्तर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके फॉरवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज भी ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा दी गई बाइट👇

Maharajganj Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sunil Kumar Jaiswal

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button