मंत्री केदार कश्यप करेंगे करोड़ों के कार्यों का भूमिपूजन, जनता को मिलेंगी विकास की नई सौगातें

नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकासखंडों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और जनसुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। नारायणपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप द्वारा मंगलवार को क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में स्वीकृत विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। इन कार्यों में सड़क, पुल-पुलिया, जलाशय, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केंद्र, देवगुड़ी निर्माण, डिजिटल सुविधा केंद्र, तथा छात्र-छात्राओं के लिए सायकल वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम मर्दापाल के पुसपाल एवं भानपुरी क्षेत्र के गोदियापाल, बड़े आमाबाल, तारागांव एवं भानपुरी मंडल के विभिन्न ग्रामों में आयोजित होंगे। मर्दापाल क्षेत्र में जल संसाधन विभाग द्वारा स्टॉप डैम निर्माण, लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य मार्गों का डामरीकरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण, तथा वन विभाग द्वारा देवगुड़ी संरक्षण एवं निर्माण जैसे कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को सायकल वितरण भी किया जाएगा। इस क्षेत्र में कुल 1118.21 लाख की लागत से कार्य स्वीकृत हैं। गोंदियापाल में बजट मद से सड़क निर्माण (पुल-पुलिया सहित), मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत पुलिया निर्माण, बस्तर विकास प्राधिकरण द्वारा सी.सी. सड़क निर्माण, तथा सामुदायिक भवन जैसे कार्यों का भूमि पूजन/लोकार्पण होगा। यहां कुल 313.39लाख की लागत के विकास कार्य प्रस्तावित हैं।बड़ेआमाबाल एवं आसपास के ग्रामों में पुलिया निर्माण, 3.70 किमी सड़क (पुल-पुलिया सहित), सी.सी. सड़क, अटल डिजिटल सुविधा केंद्र, तथा मुक्तिधाम/प्रतिक्षालय शेड जैसे कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। इस क्षेत्र में कुल 395.09लाख की लागत से विकास कार्य होंगे। तारागांव क्षेत्र में जलाशय बांध पर गेट, स्पिलवे, नहर लाइनिंग एवं स्ट्रक्चर निर्माण, सी.सी. सड़क निर्माण, सोलर हाई मास्ट स्थापना, तथा महातारी सदन लोकार्पण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा सायकल वितरण भी होगा। इस क्षेत्र में कुल 626.36 लाख की लागत के कार्य स्वीकृत हैं।

इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से जिले में सिंचाई क्षमता, आवागमन सुविधा, ग्रामीण कनेक्टिविटी, सामुदायिक व सांस्कृतिक संरचनाओं का संरक्षण, तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती मिलेगी। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सड़क, पुल, जलसंरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण अधोसंरचना से जुड़े ये कार्य केवल निर्माण नहीं, बल्कि आमजन के जीवन को सरल और समृद्ध बनाने की मजबूत नींव हैं। सरकार का संकल्प है कि विकास की रोशनी अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे और हर गांव आत्मनिर्भर बने।



Subscribe to my channel