ब्रेकिंग न्यूज़

सड़क सुरक्षा माह-2026, यातायात टीम द्वारा जागरूकता अभियान।

37वां सड़क सुरक्षा माह 2026 अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के दिशानिर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में दिनांक 05.01.2025 को यातायात शाखा से विभिन्न टीम बनाकर महाविद्यालयों-विद्यालयों में जाकर प्रोजेक्टर, व्याख्यान, चित्र इत्यादि माध्यम से यातायात जागरूकता कार्यक्रम संचाालन किया।

यातायात टीम द्वारा बैनर-पोस्टर, फ्लैक्स अत्यादि माध्यम से हाट-बाजार व भीड-़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम किया। यातायात संबंधी लघु फिल्में, चित्र, पोस्टर आदि का प्रदर्शन कर यातायात जागरूकता कार्यक्रम का संचालन हुआ।

उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष कुमार जैन व यातायात प्रभारी मधुसूदन सिंह नाग के निर्देशन में सउनि राजकुमार आडिल, सउनि सुदर्शन दुबे, सउनि प्रवीण कुमार जोशी, ़सउनि यतेन्द्र देवांगन, सउनि अनिल कुमार कुलदीप, सउनि सुखदेव बघेल टीम बनाकर आज के कार्यक्रम में सक्रियता से भाग लिया।

पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा ने सड़क दुर्घटना और सड़क दुर्घटना से होने वाली क्षति/मृत्यु को कम से कम करने आम जनता से अपील की है, कि सबसे पहले अपने और अपने आसपास की सुरक्षा का विशेष ध्यान दे एवं यातायात नियमों का हमेशा पालन करे।

 

 

Bastar Chhattisgarh News @ Reporter Sumit Bajpai

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button