राज्यहिमाचल प्रदेश

Himachal Pradesh News किसान भवन की हालत बेहद खराब. बेहद मज़बूरी में ठहरने को लोग मजबूर. सेक्रेटरी बोले जल्द सुधरेगी किसान भवन की हालत.

रिपोर्टर राजेंद्र सिंह रेणुका जी सिरमौर हिमाचल प्रदेश

श्री रेणुका जी ददाहू में स्थित एक मात्र किसान भवन की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि इसमें बेहद मज़बूरी में लोग ठहरने को मजबूर हैं। कई वर्षों से बनी किसान भवन इमारत जर्जर हालत में है कभी खूबसूरत रही इमारत अपनी हालत आज खुद बयां कर रही है। किसान भवन के कमरें व फर्नीचर की हालत इतनी खस्ता है कि अब इस्तेमाल करना किसी मानसिक उत्पीड़न से कम नहीं है। किसान भवन यात्रियों और किसानों के रूकने के लिए बनाया गया था। बता दें कि दूरदराज क्षेत्रों से बागबान और किसान दूसरे राज्यों में फसलें ले जाने के दौरान यहां रूकते थे और रात के समय किसान भवन में रुक कर आराम किया करते थे। और सुबह अपनी फसलें बेचने के लिए मंडियों के लिए रवाना हुआ करते थे लेकिन आज किसान भवन की हालत इतनी खराब हो गई हैं। कि के दूर से आए यात्री रात को यहां रुकने की वजह सफर पर जारी रखना पसंद करते हैंअगर समय समय पर किसान भवन की रिपेयरिंग की जाती तो आज किसान भवन की हालत इतनी खराब ना होती। यहां तक की साफ-सफाई का भी कोई विशेष सुविधा नहीं है। किसान भवन में रूकने वाले यात्रियों के लिए भी कोई विशेष सुविधा नहीं है रुके हुए यात्रियों को भी गंदे बिस्तरों में सोना पड़ता है जो कई सालों से बदले नहीं गए। और यात्रियों को ढाई सौ रुपए कमरा रेंट पर लेकर रहना पड़ता है।किसान भवन की हालत जितनी अंदर से खराब है उतनी ही बाहर से देखने में जर्जर हालत में है। वहीं किसान भवन को लेकर जब ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही किसान भवन की मरम्मत को लेकर कार्य शुरू किया जाएगा ताकि रूकने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा मिल सके। गरीब का रैन बसेरा धीरे-धीरे से गलती से भरता जा रहा जहां पर नेते के लिए गर्मियों में ऐसी सर्दियों में ब्लॉक वहीं पर आम जनता के लिए वोट ले जाने के बाद नेते अपने वादे भूल जाते हैं जनता ने नेत्र को चुन करके बनाया मगर उनको बाद में अनदेखा किया जाता है बात जिला सिरमौर पंचायतों के प्रतिनिधि जीतने के बाद पंचायतों में राजा मानते हैं आम लोग गरीब लोगों की कोई भी सुध लेने वाला नहीं है

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button