उत्तरप्रदेश

*सेवानिवृत्त शिक्षकों का चुनाव सम्पन्न, चन्द्रप्रकाश शाक्य दूसरी बार अध्यक्ष, हेत सिंह महामंत्री व नरेंद्र सिंह तोमर कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए*

जसवंतनगर

उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद शाखा जसवंतनगर के पंचवर्षीय चुनाव में चन्द्र प्रकाश शाक्य दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष, हेत सिंह महामंत्री तथा नरेंद्र सिंह तोमर कोषाध्यक्ष चुने गए। चुनाव की प्रक्रिया बीआरसी में सम्पन्न हुई।

Ke sath meeting karte hue

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान प्रातः 11 बजे जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार यादव की देखरेख में पर्यवेक्षक रामविलास यादव एवं कृष्ण बाबू त्रिपाठी द्वारा कराया गया। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होने से शिक्षकों में संतोष का माहौल रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष लज्जाराम पाल ने की। निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया।
पुनर्निर्वाचित अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शाक्य ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता रहेगी।

Meeting karte hue Gramin Logon ke sath

जिन लोगों को अभी तक नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिला है, उसे शीघ्र दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार यादव ने निर्विरोध चुनाव को संगठन की एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी पेंशन संशोधन व नोशनल वेतन वृद्धि सहित अन्य मुद्दों को मजबूती से उठाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में सेवानिवृत शिक्षक उपस्थित रहे।

Etawah Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sagar Kumar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button