CM पद के लिए पायलट ने शुरू की लॉबिंग:MLAs के साथ बैठकें शुरू, सोनिया से भी मिलेंगे; हाईकमान से नई जिम्मेदारी का संकेत
राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से इनकार और अशोक गहलोत के पर्चा दाखिल करने की घोषणा के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान में विधायकों से बातचीत शुरू कर दी है। पायलट की नजर राजस्थान में खाली हो रहे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है।

सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट ने सभी गुटों के कांग्रेस विधायकों से बात करना शुरू कर दिया है। इनमें वे विधायक भी शामिल हैं, जो कभी उनके कट्टर विरोधी माने जाते रहे। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट का एक्टिव होकर विधायकों से बात करना नई जिम्मेदारी मिलने के सिग्नल के तौर पर देखा जा रहा है।
गहलोत के मंत्री गुढ़ा के सुर बदले, सभी ने हाईकमान पर फैसला छोड़ा
21 सितंबर को सचिन पायलट ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर राहुल गांधी से चर्चा की। पायलट अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे। पायलट ने कहा कि सोनिया का फैसला सबको मानना है।
इसी बात को गहलोत के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने भी दोहराया। उन्होने कहा- हाईकमान जिसके नाम का ऐलान करेगा, हमारे साथ के 6 विधायक उनका समर्थन करेगा। वहीं SC आयोग अध्यक्ष और बसेड़ी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा और बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा दिल्ली में हैं, दोनों ने भी पायलट से बात की है।
गहलोत ने चुनाव लड़ने ऐलान किया, नामांकन के लिए विशेष तैयारी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कोच्चि में कहा- मुझे राहुल गांधी से एक बार मिलकर अध्यक्ष बनने के लिए रिक्वेस्ट करनी थी, लेकिन, उन्होंने इनकार कर दिया। राहुल का कहना है कि इस बार गैर गांधी ही अध्यक्ष बनेगा, यह फाइनल फैसला है, गांधी परिवार से अध्यक्ष नहीं बनेगा।
सूत्रों के मुताबिक अशोक गहलोत 28 सितंबर को नामांकन दाखिल करने की तैयारी में हैं, इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। नामांकन के दिन कांग्रेस विधायकों को भी दिल्ली बुलाया जाएगा, गहलोत ने विधायक दल की बैठक में ही इसके लिए कहा था।
सचिन पायलट ट्विटर पर ट्रेंड, करीबी सोलंकी बोले- धैर्य रखें
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में अशोक गहलोत के नामांकन करने की संभावनाओं के बाद से ही सचिन पायलट के समर्थक सक्रिय हो गए हैं। सचिन पायलट का हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा। पायलट समर्थक सोशल मीडिया पर खूब कमेंट कर रहे हैं। वहीं पायलट समर्थक विधायकों ने शुभचिंतकों से शांत रहने की अपील की है।
पायलट समर्थक विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने ट्वीट किया- सभी साथियों से निवेदन है कि धैर्य और संयम बनाएं। सच्चाई की जीत होगी और हमारे नेता सचिन पायलट को उनकी मेहनत का फल जरूर मिलेगा, हमें आलाकमान पर पूरा भरोसा है, इसलिए कोई भी साथी सोशल मीडिया पर कुछ भी अनावश्यक पोस्ट न करें।
दिग्विजय ने की गहलोत की तारीफ, कहा- उनमें तमाम खूबियां
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘जैसा हाईकमान आदेश करेगा, वैसा मैं करूंगा, पर कुछ बातें ऐसी हैं जिनके साथ मैं समझौता नहीं करता हूं।’ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनमें वह तमाम खूबियां हैं जो कि एक राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए होनी चाहिए। दिग्विजय शुक्रवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में जबलपुर पहुंचे हैं।
गहलोत के बाद सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं न विधायक हूं और न ही विधायक दल का नेता, इसलिए इस मामले में मैं कुछ नहीं कह सकता।



Subscribe to my channel