राज्यहिमाचल प्रदेश

Himachal Pradesh News श्री रेणुका जी में लगातार रात से बारिश होने की वजह से एक व्यक्ति की छत गई। छत गिरने से कमरे में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया।

रिपोर्टर राजेंद्र सिंह रेणुका जी सिरमौर हिमाचल प्रदेश

श्री रेणुका जी में लगातार रात से बारिश होने की वजह से एक व्यक्ति की छत गई। छत गिरने से कमरे में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। मामला श्री रेणुका जी के अंतर्गत आने वाले गांव चियान माम्याना पटवारखाना कांडों फागड़ ग्राम पंचायत कटवारी बागड़त का है। जीत सिंह पुत्र श्री रघुवीर सिंह ने बताया कि उसके साथ आज शाम 4:00 बजे के करीब बारिश की वजह से डर गई जिस कारण पूरे घर में मलवा इकट्ठा हो गया और घर में रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया कुछ ही देर में आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। छत के मलबे में दबे सामान को निकालने में गीत सिंह मदद की। मलबे में दबने से चारपाई, कपड़े, अनाज, बर्तन व अन्य सामान खराब व क्षतिग्रस्त हो गए। वही गीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीपीएल की सूची में होने के बावजूद भी विभाग अभी तक उसे पक्का मकान नहीं दे पाया कई बार मकान को लेकर उसने पंचायत के भी चक्कर निकाले हैं कि सिंह ने बताया कि उसके 4 बच्चे हैं जो इसी कच्चे मकान में साथ में रह रहे थे जो क्षतिग्रस्त हो गया है। वही जब श्री रेणुका तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह पटवारी को भेजकर मौके का जायजा लिया जाएगा। गीत सिंह को राहत प्रदान की जाएगी

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button