Bhopal

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही करने पर चार को कारण बताओ नोटिस एक निलंबित

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश

विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के दौरान विधानसभा क्षेत्र 155 हुजूर में बीएलओ सुपरवाइज़र तथा जाँचकर्ता अधिकारियों द्वारा लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। निर्वाचन कार्यों की गंभीरता को देखते हुए भोपाल जिला प्रशासन ने दंडात्मक कदम उठाए हैं। जारी आदेशानुसार महेश कुमार राज, हेड मास्टर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय मिसरोद को निलंबित किया गया तथा मनोज कुमार चौधरी, सहायक संचालक कृषि लेखा, कार्यालय संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल मोहनलाल विश्वकर्मा, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय हाईस्कूल बावचिया भोपाल,नीता यादव, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शा.उ.मा.वि. महाराणा प्रताप नगर , महेश मूल चंदानी, प्राचार्य, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगामी चरणों में भी नियमित समीक्षा एवं सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।

 

 

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button