उत्तरप्रदेश

*नगला कन्हई–कुरसेना मार्ग पर अवैध कट बने बड़ी समस्या, राहगीरों की जान को लगातार खतरा*

जसवंतनगर

राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगला कन्हई–कुरसेना पर सड़क सुरक्षा व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह चरमराई हुई है। प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए बड़े और अधिकृत कटों को बंद कर दिया गया था,

 मीटिंग में विचार करेगी

ताकि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके। लेकिन इसका उल्टा असर सामने आ रहा है। स्थानीय होटल संचालकों, दुकानदारों तथा ग्रामीणों ने अपनी सुविधा के लिए जगह-जगह डिवाइडर तोड़कर अवैध कट बना लिए हैं, जिससे हादसों का खतरा कई गुना बढ़ गया है।

ग्रामीणों के अनुसार कई होटल और ढाबे के सामने, मलाजनी, दुढहा और कैस्त गांव के पास करीब आधा दर्जन अवैध कट रोजाना वाहनों की आवाजाही के लिए उपयोग किए जा रहे हैं। इन कटों से अचानक सड़क पार करने या मोड़ लेने के कारण वाहन चालकों को संतुलन बनाना मुश्किल हो जाता है और अक्सर सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति बन जाती है। स्थानीय लोग बताते हैं कि तेज रफ्तार वाहन इन अवैध कटों से निकलने वालों को अक्सर देख नहीं पाते, जिसके चलते मौके पर ही टक्कर हो जाती है।इन कट से ट्रैक्टर ट्रॉली भी निकलती हैं।

सबसे दर्दनाक घटना 8 अगस्त को सामने आई, जब ग्राम कैस्त निवासी राजेश कुमार डिवाइडर पार करते समय एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग हर दूसरे दिन कोई न कोई छोटा-बड़ा हादसा इस मार्ग पर होता है, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंचते हैं। इसके बावजूद अवैध कटों को बंद करने या सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।ग्रामीण सुरेश, रामसेवक, श्याम सिंह, लक्ष्मी नारायण सहित कई लोगों ने प्रशासन से अवैध कटों को तत्काल बंद कराने, डिवाइडर की मजबूत मरम्मत करने और सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग या अधिकृत यू-टर्न बनाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक इन कटों पर नियंत्रण नहीं होगा, तब तक सड़क हादसों में कमी की उम्मीद करना व्यर्थ है।

 

Etawah Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sagar Kumar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button