राज्यहिमाचल प्रदेश

Himachal Pradesh News जिला सिरमौर के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा खंड एवं खंड स्रोत समन्वयक के कार्यालय ददाहू में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेचड का बाग में कार्यरत कला स्नातक अध्यापक नरेश चौहान को सर्वश्रेष्ठ अध्यापक के रूप में सम्मानित किया गया

रिपोर्टर राजेंद्र सिंह रेणुका जी सिरमौर हिमाचल प्रदेश 

सिरमौर : जिला सिरमौर के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा खंड एवं खंड स्रोत समन्वयक के कार्यालय ददाहू में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेचड का बाग में कार्यरत कला स्नातक अध्यापक नरेश चौहान को सर्वश्रेष्ठ अध्यापक के रूप में सम्मानित किया गया गौरतलब है कि ऐसे युवा आदर्श अध्यापक को सम्मानित कर पाठशाला का नाम अपितु पंचायत तथा अपने गांव का नाम भी रोशन कर रहे हैं समग्र शिक्षा के तहत स्कूल प्रबंधक तथा सामुदायिक सहभागिता , वअध्यापकों को सम्मानित करने पर मनोबल बढ़ता है पाठशाला में शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है शिक्षा खंड ददाहु में खंड स्तरीय सामुदायिक सहभागिता एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। साथ ही एसएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। समारोह में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान पंकज गर्ग बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए एवम् खंड परियोजना अधिकारी दीपशिखा एवं खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तपेंद्र ठाकुर विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि विभिन्न विद्यालयों के एसएमसी प्रधान व सदस्यगण मौजूद रहे। यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा के सौजन्य से सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने हेतु व शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु आयोजित किया जाता है। खंड स्तरीय सम्मान समारोह में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर से लगभग 40 विभूतियों को पुरस्कृत किया गया जिनका योगदान वर्ष भर में सराहनीय रहा इसके अंतर्गत कुछ विद्यालय प्रमुखों एवं शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने विद्यालय में अपनी असाधारण सेवाएं प्रदान कर छात्र हित एवं विद्यालय हित में महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। खंड के 2 शिक्षकों को जिला स्तर पर भी सम्मानित किया गया जिसमें स्थानीय प्राथमिक पाठशाला से सतीश शर्मा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खूड से रक्षा तोमर रहे। ग्राम पंचायत प्रधान छौ भोगर श्रीमती संगीता देवी , ग्राम पंचायत उप प्रधान विजय पाल व अन्य लोगों को उनकी विशिष्ट सेवाओं हेतु सम्मानित किया गया। बीआरसीसी विजेश अत्री ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में समुदाय का समर्थन व सहयोग बढ़ाना है व समुदाय के लोगों में विद्यालय के प्रति स्वामित्व की भावना विकसित करना है। विद्यार्थी एवम् विद्यालय का चहुमुखी विकास तभी संभव है यदि विद्यालय व समुदाय एकजुट होकर छात्र हित एवं विद्यालय हित में कार्य करें। समग्र शिक्षा अभियान के तहत खंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित हुए नरेश चौहान इस अवसर पर बीआरसीसी प्राथमिक मनोज कुमार व अन्य अध्यापक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button