सीएमएचओ के हस्तक्षेप से ललिता को इलाज में खर्च की हुई राशि वापस मिली

स्वास्थ्य विभाग के मंत्री श्याम बिहार जायसवाल के विशेष सहायक के द्वारा प्राप्त निर्देश उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बस्तर डॉक्टर संजय बसाक द्वारा पीड़ित ललिता मौर्य पिता महेश मौर्य 25 वर्ष निवासी तेली मारेगा मास्टर पारा जिनके पैर में फ्रैक्चर बस्तर ओलंपिक के विकास खंड स्तरीय लंबी कूद स्पर्धा में भाग लेते वक्त हो गया था, उन्हें परिजनों द्वारा विशेष इलाज हेतु मेकाज से लाकर MPM अस्पताल में भर्ती किया गया था।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक और आयुष्मान कार्ड के जिला नोडल अधिकारी पृथ्वी साहू द्वारा ललिता मौर्य से भेटकर उनको दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और MPM के प्रबंधन से बात कर आयुष्मान कार्ड प्रारंभ करवाया गया,जिसके उपरांत जिसमें उनके परिजनों के द्वारा इलाज हेतु जमा की गई कुल 6800/ की राशि इनको वापस करवाई गई और आगे की पूरी चिकित्सा व्यवस्था आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ही किए जाने हेतु प्रबंधन को निर्देश दिए गए ।जिस पर प्रबंधन ने सहमति देते हुए तत्काल परिजनों को जमा की गई राशि वापस की गई और शेष आगे की राशि भी आयुष्मान कार्ड से ही लिए जाने हेतु सहमति दी गई।



Subscribe to my channel