ब्रेकिंग न्यूज़

नये कायाकल्प के साथ बस्तर जिला पत्रकार संघ सभागार का उद्घाटन

बस्तर जिला पत्रकार संघ सभागार कक्ष का नये कलेवर कायाकल्प के साथ उद्घाटन हुआ । प्रातः विधि विधान पूजा अनुष्ठान भजन कीर्तन के साथ संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता सचिव धर्मेंद्र महापात्र, कोषाध्यक्ष सुब्बाराव उपाध्यक्ष शिव प्रकाश सी जी ,निरंजन दास ,प्रदीप गुहा, बादशाह खान एवं पत्रकार संघ के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि सर्व सुविधायुक्त सभागार में अब पत्रकार वार्ता सहित पत्रकार साथी समाचार संप्रेषण कर सकेंगे। आधुनिक इंटरनेट वाईफाई युक्त यह परिसर निश्चित तौर पर जिला पत्रकार संघ की गरिमा और साख के अनुरूप तैयार की गई है। उपस्थित सभी पत्रकार सदस्य एवं साथियों ने अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं पूरी टीम को इसका श्रेय दिया है ,और उन्हें बधाई दी ।

बता दें जिला पत्रकार संघ की स्थापना 1980 में की गई थी, जिसमें वर्तमान में लगभग 127 सदस्य है, बस्तर जिले का यह सबसे बड़ा संघ है। 1980 के दौर में जब मोबाइल एवं अन्य संसाधन नहीं थे,अविभाजित मध्य प्रदेश राज्य के विशाल आकार में समाचार का आदान-प्रदान चिट्ठियों के द्वारा डाक पार्सल से किया जाता रहा, यदा कदा बस्तर की ख़बरों को अखबार में स्थान मिलता था ।तब के दौर में यहां के वरिष्ठ पत्रकारों ने जिला पत्रकार संघ की स्थापना कर ,बस्तर वासियों की ज्वलंत समस्याओं और जनता की परेशानियां को शासन स्तर पर पहुंचाने एक शसक्त मंच तैयार किया ।

अविभाजित मध्य प्रदेश भोपाल से बस्तर की दूरी काफी लंबी रही । जिससे शासन स्तर पर यहां की समस्याओं और जनता की परेशानियों को पहुंचाने अन्य कोई कारगर माध्यम नहीं था । तब के दौर में वरिष्ठ पत्रकारों ने अपनी कलम की धार से बस्तर को उसका समुचित हक दिलाने का कार्य किया। आज नए कलेवर के साथ सभागार का उद्घाटन हुआ,निश्चित तौर पर जिला पत्रकार संघ लोकतंत्र के सजग प्रहरी और पत्रकारिता के स्वतंत्र रूप में बस्तर के पत्रकारिता को नया आयाम और ऊंचाइयां प्रदान करेगा । यह सभागार केवल ईट कांक्रीट पत्थरों से बना भवन नहीं, बल्कि बस्तर की पत्रकारिता की एकता, अस्मिता और संघर्ष का प्रतिमान है।

Bastar Chhattisgarh News @ Reporter Sumit Bajpai

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button