CBSE ने जारी की 2026 बोर्ड परीक्षा डेटशीट: 17 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, NEP-2020 के अनुरूप बना कार्यक्रम

👉 CBSE बोर्ड परीक्षाएं 2026: 10वीं की पहली परीक्षा गणित, 12वीं की बायोटेक्नोलॉजी से होगी शुरुआत
👉 17 फरवरी से CBSE बोर्ड एग्जाम 2026, NEP-2020 को ध्यान में रखकर तैयार की गई डेटशीट
👉 JEE-NEET से नहीं टकराएंगी CBSE 2026 की परीक्षाएं, देखें पूरी डेटशीट
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर 2025:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी है। इस बार परीक्षा कार्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2026 (मंगलवार) से शुरू होगा।
पहले दिन कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए गणित (स्टैंडर्ड और बेसिक) की परीक्षा होगी, जबकि कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए बायोटेक्नोलॉजी का पेपर निर्धारित किया गया है। CBSE ने बताया कि परीक्षा तिथियां इस तरह तय की गई हैं कि JEE और NEET जैसी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं से कोई टकराव न हो।
🧩 NEP-2020 के अनुरूप नई योजना
CBSE ने इस बार परीक्षा कार्यक्रम को देशभर के 4 लाख से अधिक शिक्षण संस्थानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। बोर्ड ने स्कूलों से पहले ही उनके वार्षिक परीक्षा कैलेंडर मांगे थे, ताकि सभी की शैक्षणिक गतिविधियों में संतुलन बना रहे। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य “छात्रों की सुविधा और निष्पक्षता सुनिश्चित करना” है।
👉 कक्षा 10वीं की प्रमुख परीक्षाओं की झलक
कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षा 10 मार्च 2026 को समाप्त होगी।
सभी पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
Subscribe to my channel