थाना अलीगंज पुलिस टीम के द्वारा एक अभियुक्त को एक तमंचे के साथ गिरफ्तार

थाना अलीगंज/बरेली श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली के द्वारा जनपद बरेली में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदया के कुशल पर्यवेक्षण तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी आँवला के कुशल निर्देशन व मुझ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस के द्वारा कार्यवाई करते हुए दिनांक 31.10.2025 समय 18.46 बजे पर ग्राम बिचराबाल किशनपुर को जाने वाले खडंजे पर करीब 60 कदम से अभियुक्त राजवीर पुत्र स्व० मानसिंह निवासी ग्राम नकटपुर, थाना अलीगंज, बरेली को क अदद नाजायज तमन्चा 12 बोर व एक अदद 12 बोर जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना अलीगंज पर मु०अ०स० 3/25 A. ACT पंजीकृत किया गया है। अभि० को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 318/25 धारा
दिनांक 31.10.25 को उ0नि0 मुकेश कुमार मय हमराह हे0का0 538 रोहित सिंह व हे0का0 532 कमल सिंह के द्वारा दिनांक 31.10.2025 को ग्राम बिचराबाल किशनपुर को जाने वाले खडंजे पर करीब 60 कदम से अभियुक्त राजवीर पुत्र स्व० मानसिंह निवासी ग्राम नकटपुर थाना अलीगंज, बरेली को क अदद नाजायज तमन्चा 12 बोर व एक अदद 12 बोर जिन्दा कारतूस के साथ समय 18.46 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा



Subscribe to my channel