ब्रेकिंग न्यूज़
जिले के लिए नीम कोटेड यूरिया खाद की रैक झुकेही पहुंची* *झुकेही रैक पाइंट से उतारा जा रहा 902 मीट्रिक टन यूरिया*

*जिले के लिए नीम कोटेड यूरिया खाद की रैक झुकेही पहुंची**झुकेही रैक पाइंट से उतारा जा रहा 902 मीट्रिक टन यूरिया*
*किसानों को ज़रूरत के मुताबिक मिलेगी पर्याप्त खाद*
कटनी (31 अक्टूबर) – जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री आशीष तिवारी द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संवाद और सार्थक प्रयासों की वजह से वर्तमान में रबी फसलों के लिए सर्वाधिक मांग वाली उर्वरक यूरिया खाद की एक रैक शुक्रवार को झुकेही रैक प्वाइंट पर आ गई है। इससे कटनी जिले को 902 मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया मिली है।
झुकेही रैक पाइंट से परिवहन कर यूरिया जिले में लाई जा रही है। जिले में यूरिया खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। कलेक्टर श्री तिवारी ने अधिकारियों को खाद वितरण केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने, किसानों से संवाद करने और पीओएस मशीन में उर्वरक स्टॉक की उपलब्धता देखकर इसका भौतिक सत्यापन अवश्य करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी है कि उर्वरक वितरण व्यवस्था पर पैनी नजर रखें ताकि किसानों को सहजता से खाद मिल सके।




Subscribe to my channel