ब्रेकिंग न्यूज़
नशे की हालत में धूत ऑटो चालक ने मारी ठोकर, दो महिलाओं को आई चोट

कालिपुर अटल आवास का मूल निवासी जो की धरमपुरा से मार्केट की ओर जा रहा था और अग्रसेन चौक राजीव गांधी भवन के सामने नशे की हालत में ऑटो चलते हुए डिवाइडर में ले जाकर ठोक दिया जिस कारण से दो महिलाओ को चोट लगी जिससे एक महिला को महारानी महारानी अस्पताल में एडमिट किया गया है और और एक महिला है जिसको इस समय उसके पैरों में ज्यादा चोट आने के हालात में जो इस समय जो चलने फिरने की स्थिति में नहीं है उसे तत्काल उपस्थित पत्रकार साथियों एवं आम जनता ने उनको नजदीकी हॉस्पिटल महारानी में भर्ती करवा दिया एवं नजदीकी पुलिस थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।

बोधघाट थाना के द्वारा तत्काल जाकर ऑटो चालक पर करवाई किया गया। जब थाना में ले जाकर ऑटो चालक का एल्कोहल ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेक किया गया तो 120 एम जी नशे में होना पाया गया ।



Subscribe to my channel